Friday, April 19, 2024
Hometrendingगणगौर उत्सव में होंगी गणगौर क्वीन, क्विज, साज-सज्जा जैसी प्रतियोगिताएं...

गणगौर उत्सव में होंगी गणगौर क्वीन, क्विज, साज-सज्जा जैसी प्रतियोगिताएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुष्करणा महिला मंडल की ओर से गणगौर के पावन पर्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गणगौर उत्सव के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। मण्डल की प्रवक्ता सुमन ओझा ने बताया कि गणगौर के मेले पर गणगोर उत्सव का आयोजन इस बार मंडल द्वारा वृहद् रूप से आगामी 20 अप्रैल निश्चित किया हैं। उत्सव के आयोजन को यादगार बनाने के लिए मंडल की सदस्यों की संगोष्ठी रखी गई, इसमें सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

मंडल की अध्यक्षा अर्चना थानवी ने बताया कि गणगौर उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणगौर के पावन पर्व को गणगौरमयी बनाने के लिए सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रभारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

प्रभारी शारदा पुरोहित ने बताया कि इसमें पहली प्रतियोगिता गणगौर क्वीन होंगी जिसमे सभी महिलाएं गणगौर बन कर आएगी जो सबसे सुंदर होगी उसे सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने बताया कि दूसरी प्रतियोगिता गणगौर सज्जा होगी, जिसमें सब अपनी-अपनी गणगौर को सजा कर लाएंगे, जो गणगौर सबसे सुंदर सजी हुई होगी उसे सम्मानित किया जाएगा।

प्रभारी मीनाक्षी हर्ष ने बताया कि तीसरी प्रतियोगिता गणगौर क्विज होंगी, इसमें जो सबसे सही और सबसे ज्यादा जबाब देगा उसे सम्मानित किया जाएगा। मण्डल की सदस्य डॉ. बसन्ती हर्ष ने बताया कि इनसब के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वरुणा पुरोहित, सीमा पुरोहित, अर्चना आर. थानवी, सीमा थानवी तथा कृष्णा थानवी सहित मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थीं।

खाकी के निशाने पर अब आ रहे क्रिकेट सट्टेबाजी के ये ‘आलिशान अड्डे…’

बीकानेर में धर्मयात्रा : ‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular