Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingअगले 24 घंटे में बदलने वाला है राजस्‍थान के मौसम का मिजाज,...

अगले 24 घंटे में बदलने वाला है राजस्‍थान के मौसम का मिजाज, उतरने लगा पारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम का मिजाज अगले 24 घंटे में बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा का रुख बदलने से सर्दी का असर बढ जाएगा। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में रात का पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे उतर गया है। फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इसी तरह चूरू, पिलानी, मांउट आबू का पारा भी पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया।

वहीं, राजधानी जयपुर में भी सर्दी का अहसास बढ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्‍ताह उत्तरी हवाओं का जोर रहेगा। इधर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड समेत पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है और तापमान में लगातार गिरावट जारी है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तापमान में गिरावट जारी है।

नगर निगम आयुक्‍त बिरदा निलंबित

बीकानेर में 65 रास्‍तों से हटाया अतिक्रमण, 15 तक चलेगा अभियान, कलक्‍टर ने आवागमन की सुविधा के लिए की पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular