Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर में कलक्‍टर की जनसुनवाई : कृषि भूमि पर काॅलोनी काटने पर...

बीकानेर में कलक्‍टर की जनसुनवाई : कृषि भूमि पर काॅलोनी काटने पर जांच के आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जनसुनवाई की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आमजन की परिवेदनाओं पर अधिकारी पूर्ण व सारगर्भित जवाब दें। जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण को पढ़ें और गहन जांच करते हुए रिपोर्ट दें, जिससे परिवादी को भी स्पष्टीकरण देकर संतुष्टि के साथ राहत दी जा सके। जिला कलक्टर ने डिनोटिफाइड कोलोनियों में नगर विकास न्यास द्वारा पट्टे जारी करने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। एक प्रकरण में लापरवाही पर बीडीओ बीकानेर को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान 79 प्रकरणों की सुनवाई की।

कलक्‍ट ने उदासर में बिना 177 में दर्ज करवाए कृषि भूमि पर काॅलोनी काटने के एक प्रकरण में बीकानेर तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने नत्थूसर गेट के बाहर दूषित पेयजल आपूर्ति, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी की सर्विस बुक गुम होने, वरिष्ठ लिपिक की पेंशन प्रारम्भ करने, करीबी रास्ता खुलवाने, सहित पानी , बिजली, सड़क, अतिक्रमण हटवाने, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई आदि के संबंध में परिवेदनाएं सुनी और संबंधित विभाग को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खातेदारी अधिकार देने के प्रकरण में संबंधित विभाग में पैसे जमा करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पूगल एसडीएम इस प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करें। जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग जब डीजे सीज करें तो उन्हें मोडिफाइड करें जिससे उसका पुनः उपयोग ना हो सके तथा आमजन को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके।

नशा बेचे जाने की सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में युवाओं में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन , पुलिस के साथ समुदाय का योगदान अहम है। किसी भी दुकान, ठेले पर यदि किसी भी प्रकार का नशा बेचा जा रहा है तो आम आदमी प्रशासन को इसकी सूचना 0151-2226031 पर उपलब्ध करवा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने आमजन से ऐसी सूचनाएं देने की अपील की।

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण का सर्वोच्च प्राथमिकता से हो निस्तारण

इससे पूर्व जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सतर्कता समिति की बैठक आयोजित कर दर्ज प्रकरणों के संबंध में विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की गई। सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने फसल बीमा योजना के तहत बकाया भुगतान के लिए निर्देश देते हुए कहा कि बीमा कंपनी शीघ्र भुगतान करें अन्यथा प्रकरण को राज्य स्तरीय सतर्कता समिति में प्रकरण भेजा जाएगा। पीबीएम अस्पताल में खराब पड़ी एक मशीन के प्रकरण में जिला कलक्टर ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग में उच्च स्तर पर कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के, निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, सहायक निदेशक लोक सेवाए सविना बिश्नोई सहित राजस्थान जन अभाव अभियोग समिति के सदस्य साबिर, सुषमा बारुपाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर में 65 रास्‍तों से हटाया अतिक्रमण, 15 तक चलेगा अभियान, कलक्‍टर ने आवागमन की सुविधा के लिए की पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular