Saturday, April 27, 2024
Hometrendingसर्दी का बढ़ा सितम, 13 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम,...

सर्दी का बढ़ा सितम, 13 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम, बौछारों से होगा नए साल का स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली/जयपुर Abhayindia.com देश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है। राजस्‍थान के 13 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे उतर गया है। गुरुवार सुबह से कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नए साल का स्‍वागत बौछारों के साथ हो सकता है।

इधर, उत्तर भारत के राज्य कड़ाके की सर्दी से जकड़ गए हैं। अधिकांश इलाके कोहरे की चपेट में हैं। गुरुवार को दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी शून्य थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को रात और सुबह घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। दिल्ली में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में दो दिन ऑरेंज और बाकी दो दिन घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular