बीकानेर abhayindia.com कोठारी अस्पताल में डायबिटिज वं थायराइड रोग विशेषज्ञ की सेवाएं 12 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ. पी. श्रीवास्ताव ने बताया कि मनीपाल हॉस्पीटल जयपुर के डायबिटिज वं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक हजेला मधुमेह, गर्भावस्था व बच्चों में मधुमेह रोग, थाईराईड रोग, मोटापा, बच्चों का शारीरिक विकास न होना व लम्बाई न बढना, माहवारी बन्द होने पर हामोन्स आदि रोगो के उपचार व परामर्श के लिए सेवाएं प्रदान करेंगे।
मालदार निकला घूस का आरोपी तहसीलदार जयदीप मित्तल, प्रारंभिक जांच में ही….