Tuesday, July 8, 2025
Hometrendingराजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम 19...

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम 19 दिनों में हुआ घोषित

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर द्वारा मार्च-मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार को शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माननीय शिक्षामंत्री मदन दिलावर द्वारा औपचारिक रूप से घोषित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी एवं सचिव डॉ. अरुणा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षाएं पूर्व में 21 अप्रैल से 16 मई 2025 के बीच आयोजित की जानी थीं, किन्तु भारत–पाक सीमा पर उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए इन्हें पुनर्निर्धारित किया गया और अंतिम परीक्षा 30 मई को सम्पन्न हुई। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने केवल 19 दिनों में मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए परिणाम घोषित कर यह प्रमाणित किया है कि राज्य में डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली न केवल सुचारु रूप से कार्य कर रही है, बल्कि प्रशासनिक दक्षता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

मार्च-मई 2025 परीक्षा में कक्षा 10वीं के लिए कुल 53,498 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 35,575 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 16,400 छात्र सफल घोषित हुए, और परिणाम का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 46.1 प्रतिशत रहा। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए 49,499 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 38,289 ने परीक्षा दी और 18,800 छात्र सफल हुए। 12वीं कक्षा का औसत परिणाम 49.1 प्रतिशत रहा।

कक्षा 10वीं में जोधपुर जिले के अमान खान ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि जयपुर जिले की हीना ने 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों टॉपर्स को ₹21,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। सिरोही जिले के गजेन्द्र सिंह देवड़ा ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि फलोदी की ममता और जैसलमेर की चंदू कंवर ने समान रूप से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान साझा किया है।

इन तीनों विद्यार्थियों को ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। कक्षा 12वीं में बालोतरा जिले के सुमित ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र वर्ग में टॉप किया है, जबकि चूरू जिले की रुखसाना बानो ने 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ छात्रा वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। दोनों को ₹21,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। राजसमंद जिले के प्रियांक आहारी ने 85.8 प्रतिशत और डूंगरपुर की खुशबू जैन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः छात्र एवं छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें ₹11,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य के प्रत्येक जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा लागू की गई डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली ने न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित की है, बल्कि समय की भी बचत की है। यह प्रणाली शिक्षण कार्य को बाधित नहीं करती, क्योंकि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। सॉफ्टवेयर आधारित स्वचालित टोटलिंग प्रणाली से अंक गणना में त्रुटियों की संभावना समाप्त हो जाती है। मूल्यांकनकर्ता को यह ज्ञात नहीं होता कि वह किस परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका जांच रहा है, जिससे पूर्ण गोपनीयता बनी रहती है। उत्तरपुस्तिकाओं का सुरक्षित डिजिटल रिकॉर्ड लंबे समय तक सहेजा जा सकता है। साथ ही, राज्य के सभी जिलों से शिक्षक इस प्रणाली में सहजता से शामिल हो सके हैं, जिससे मूल्यांकन की गुणवत्ता और निगरानी और अधिक प्रभावी बन पाई है।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब पूर्णतः डिजिटल परीक्षा प्रबंधन प्रणाली पर कार्यरत है, जिसमें विद्यार्थियों को SSO ID के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। पाठ्यक्रम सामग्री, प्रवेश पत्र, अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

परीक्षा में उपस्थित छात्रों की जानकारी पोर्टल पर ही दर्ज होती है और उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होता है। विद्यार्थियों को उनकी अंकतालिका डिजिलॉकर के माध्यम से प्रदान की जाती है। इन सभी डिजिटल पहलों के कारण परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हुई है और नकल व अनुचित साधनों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है। जो विद्यार्थी उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के इच्छुक हैं, वे 20 जून से 26 जून 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular