बीकानेर Abhayindia.com विश्व योग दिवस तैयारी के दौरान वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान स्थित योग चौकी पर गुरुवार को योग कक्षा में योग प्रोटोकॉल पूर्ण कर प्रातः सात बजे से साढ़े सात बजे तक योग दिवस प्रासंगिक प्रवचन, तुलसी पौधा रोपण एवं फल प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षाविद समाजसेवी जानकी नारायण श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रक्षा सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के संरक्षक एडवोकेट एमएल जांगिड़, योगसाधक रामदेव, कमलेश खत्री ने अतिथियों का माला, शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
मुख्य अतिथि जानकी नारायण श्रीमाली ने कहा कि योग भारत की आदि काल से चली आ रही परंपरा है। सरस्वती सिंधु घाटी सभ्यता की खोज में भगवान शिव के योग मुद्रा में प्रतिमाओं के अवशेष मिले हैं। महर्षि पतंजलि ने आदिकाल से चल रही परंपरा को संस्कृत भाषा में एक सौ पिचानवें सूत्र में लिपिबद्ध किया जो योगदर्शन के रूप में हमारे सामने है। भारतीय ऋषि परंपरा योग को पूरा विश्व स्वीकार करता है यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसके बाद अतिथियों ने वर्ष पर्यन्त पेड़ पौधों का रख-रखाव करने वाले राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं सीडी सागर का सम्मान किया। योग साधक महिला-पुरुषों को तुलसी पौधा, सेव केला का वितरण किया एवं तुलसी पौधा रोपण किया।
योग प्रोटोकॉल का अभ्यास हेतराम बिश्नोई ने कराया। कार्यक्रम संचालन विनोद जोशी ने किया। कार्यक्रम में नरेश मित्तल, गौरीशंकर रांकावत, लालचंद लुहानीवाल, संजय सिंह, विजय सिंह, अब्दुल सत्तार जोइया, कालूराम पड़िहार, पूर्व सरपंच रामस्वरूप, सूरज खत्री, कैलाश प्रजापति, कुसुम लता, सुषमा यादव, प्रेम लता जांगिड़, मंजू जोशी, अर्चना चौहान उपस्थित रहे।










