





बीकानेर/जैसलमेर (अभय इंडिया न्यूज)। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में रविवार से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऑपरेशन अलर्ट ‘गर्म हवा’ शुरू हुआ। यह ऑपरेशन 28 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत सीमा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनातगी की गई है। इस ऑपरेशन का मकसद रेगिस्तान में तपती धूप के बीच सीमाओं पर चौकसी के लिए जवानों को तैयार करना है। तेज गर्मी और हवा के चलने वाली आंधियों का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसैपठ की आशंका बढ़ जाती। कई बार घुसपैठिये पकड़े भी जाते हैं। घुसैपठियों को रोकने और सीमा की चौकसी करने लिहाज से प्रतिवर्ष गर्मी में यह ऑपरेशन चलता हैं।
पाक सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर जाता है। तेज गर्मी के चलते कई बार तो हालात यह हो जाते हैं कि रेत इतनी तप जाती है कि जवान इस पर पापड़ भी सेक लेते हैं। सैन्य सुरक्षा के हिसाब से इस ऑपरेशन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही बीएसएफ के जवान और अधिकारी भी शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती पुलिस थानों के जवानों को भी ऑपरेशन में शामिल किया जाता है। इस बीच पुलिस की ओर से सीमावर्ती गांवों में तलाशी अभियान चलाया जाता है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाता है।





