Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेर...ताकि बचा रहे बेजुबान पक्षियों का जीवन

…ताकि बचा रहे बेजुबान पक्षियों का जीवन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों का जीवन बचा रहे, इसके लिए यह जरूरी है कि उन्हें पीने के लिए पर्याप्त पानी मिल जाए। ऐसी ही प्रेरणा जगाने के लिए रोटरी ने अनूठा बीड़ा उठाया है। रोटरी की ओर से बच्चों मे दया भाव, स्वयं के हाथ से सेवा करने, मानवता द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिये कुछ करने की प्रेरणा को लेकर गुरुवार को आर्यन पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, सचिव पुनित हर्ष, प्रोजेक्ट के संयोजक रोटेरियन राजेश बावेजा तथा रोटेरियन शकील अहमद ने सभी विद्यार्थियों को एक-एक पाळसियां वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने इस सेवा कार्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बेजुबान पक्षियों के लिये नियम से पानी उपलब्ध करवाने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट से संबंधित बहुरंगीय पेम्पलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के मुख्य प्रबंधक रोटेरियन अमित व्यास ने भी कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular