बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आगामी सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 18 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आ रहे राजनाथ सिंह यहां भारतीय सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां सैन्य अधिकारियों की मीटिंग लेंगे तथा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी जाएंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आ रहे राजनाथ सिंह का यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
बीकानेर की राजनीति : बगावत का खतरा भांप चुकी है भाजपा-कांग्रेस