WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 14798 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'rajasthans-rann-akhilesh-mayawati-in-third-front-beniwal-cm-claimants' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:69:\"rajasthans-rann-akhilesh-mayawati-in-third-front-beniwal-cm-claimants\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%rajasthans%' or sources like '%rann%' or sources like '%akhilesh%' or sources like '%mayawati%' or sources like '%in%' or sources like '%third%' or sources like '%front%' or sources like '%beniwal%' or sources like '%cm%' or sources like '%claimants%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

राजस्थान का रण : तीसरे मोर्चे में अखिलेश-मायावती भी, बेनीवाल सीएम के दावेदार! Rajasthan's Rann: Akhilesh-Mayawati in third front, Beniwal CM claimants!
Thursday, May 2, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान का रण : तीसरे मोर्चे में अखिलेश-मायावती भी, बेनीवाल सीएम के...

राजस्थान का रण : तीसरे मोर्चे में अखिलेश-मायावती भी, बेनीवाल सीएम के दावेदार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है। हनुमान बेनीवाल और घनश्याम तिवारी को खुले तौर पर कह चुके हैं कि जल्द ही तीसरा मोर्चा सामने आएगा। इस बीच सियासी गलियारों में इस बात की चर्चाएं जोरों पर है कि 29 अक्टूबर को जयपुर की रैली में हनुमान बेनीवाल नई पार्टी का ऐलान करेंगे और इसी दिन इस रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लोकदल के सीनियर लीडर जयंत चौधरी या अजीत सिंह शामिल होकर तीसरे मोर्चे का भी ऐलान कर सकते हैं। 

चर्चा तो यह भी हैं कि इसी रैली में मायावती, अखिलेश यादव, शरद यादव, जयंत चौधरी या अजीत चौधरी, भारत वाहिनी के नेता घनश्याम तिवाड़ी एक साथ मिलकर हनुमान बेनीवाल को तीसरे मोर्चे का मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी घोषित कर सकते हैं। खुद हनुमान बेनीवाल भी पिछले दिनों मीडिया में कह चुके हैं कि समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करने की पूरी संभावना है, इस बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा। 

बेनीवाल ने यह भी कहा था कि सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए गठबंधन किया जाएगा और टिकटों का वितरण भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं में यह बात भी सामने रही है कि अगर हनुमान बेनीवाल भारत वाहिनी, बसपा, सपा और लोकदल से गठबंधन कर चुनाव लड़ते हैं तो बड़ा फायदा मिल सकता है।बेनीवाल को बसपा के साथ गठबंधन होने पर केवल पूर्वी राजस्थान में फायदा मिलेगा, बल्कि प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मिलेगा और सपा के साथ गठबंधन होने से अलवर सहित आसपास की सीटों पर मिलेगा। वहीं भारत वाहिनी के साथ आने पर ब्राह्मणों वोटों का भी फायदा मिल सकता है।

बसपा और सपा के कई वरिष्ठ नेताओं से गठबंधन को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि अगर बेनीवाल इस बारे में मायावती और अखिलेश से बात करें तो जरूर राजस्थान में एक अच्छा गठबंधन बन सकता है, जो बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभर सकता है।

कांग्रेस में घमासान : प्रदेश में विधानसभा सीटें- 200, टिकट के लिए दावेदार-3000

कांग्रेस को लगा झटका, सचिन पायलट-कमल की याचिकाएं हुई निरस्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular