Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशदिल्ली में शैलजा के निवास पर उमड़ा टिकटार्थियों का हुजूम

दिल्ली में शैलजा के निवास पर उमड़ा टिकटार्थियों का हुजूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची को अंतिम रूप देने जा रही है। इस बीच शनिवार सुबह कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा के सफदरगंज स्थित निवास पर टिकटार्थियों की भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

राजस्थान के टिकटार्थियों में खासतौर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के टिकटार्थी बड़ी संख्या में शामिल थे। ये सभी कुमारी शैलजा से मिलकर उन्हें अपना बायोडेटा सौंपने चाह रहे थे। भीड़ के मद्देनजर कुमारी शैलजा निवास से बाहर ही नहीं आई, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी के एक सदस्य को बाहर भेजकर टिकटार्थियों के बायोडेटा लेने शुरू कर दिए, ताकि वहां से भीड़ हट जाए। इसके बाजूवद भीड़ वहां से हटने का नाम नहीं ले रही थी।

इस बीच करीब ग्यारह बजे वो निवास से बाहर निकली तो मुख्य गेट पर टिकटार्थियों ने उन्हें घेर लिया। इससे एकबारगी वो खफा भी हुई। बाद में सुरक्षाकर्मियों को घेरा बनाकर उनकी गाड़ी को गेट से बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद टिकटार्थी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के निवास पर भी गए, लेकिन वो नहीं मिले। इसके बाद वे एआईसीसी पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक खबर यह है कि स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग कहीं गुप्त जगह शुरू हो गई है। टिकटार्थियों की भीड़ से बचने के लिए संभवत: गुप्त जगह मीटिंग रखने का निर्णय किया गया है।

टिकट पक्का कराने के इरादे से एआईसीसी पहुंचने वाले टिकटार्थियों में बीकानेर पश्चिम सीट से राजकुमार किराड़ू, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदार सुनीता गौड़, गोपाल गहलोत, अरविंद मिड्ढ़ा, बल्लभ कोचर, श्रीडूंगरगढ़ से दावेदार मंगलाराम गोदारा, लूनकरणसर से दावेदार कॉमरेड हनुमान चौधरी, राजेन्द्र मूंड, खाजूवाला सीट से दावेदार सुषमा बारुपाल सहित बड़ी संख्या में टिकटार्थी भी शामिल हैं। इनके अलावा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से दावेदार कौशल दुग्गड़, लूनकरणसर से दावेदार वीरेन्द्र बेनीवाल भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। आपका बता दें कि कांग्रेस संभवत: रविवार शाम या सोमवार सुबह अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।

गहलोत का हैरान करने वाला बयान, कहा-मेरे आलोचक को टिकट मिले तो…

…तो बीकानेर के कई चेहरे जाएंगे तीसरे मोर्चे की शरण में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular