Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingशहीद स्मारक परिसर में शहीदों की शहादत को किया नमन

शहीद स्मारक परिसर में शहीदों की शहादत को किया नमन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 18 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में गुरुवार को शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। कंैडल मार्च के माध्यम से भी शहीदों की शहादत को नमन किया गया।

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीना, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, बीएसएफ के उप पुलिस महानिरीक्षक यशवंत सिंह देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक, पुलिस, बी.एस.एफ., रेलवे के अधिकारियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, गौरव सेनानी एसोएिशन बीकाणा के पदाधिकारियों कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल बी. के. मजूमदार, कर्नल देवी सिंह राठौड़, कर्नल एम. के. सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मूलवास नोखा के समाजसेवी नरसी कुलरिया, डॉ. तनवीर मालावत, एडवोकेट निमेष सुथार, सुनील भाटी सहित अनेक पार्षदों, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों अनेक प्रबुद्धजनों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा आतंकी हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शहीदों की कुर्बानी को कैडल मार्च के माध्यम से नमन किया।

आतंकी हमले से बीकानेर में भी उबाल, बॉर्डर पर अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular