Monday, December 23, 2024
Hometrendingमंत्री गडकरी ने मूर्तिकार रुचिका से कहा- केरिकेचर में दर्शा दिया पूरा...

मंत्री गडकरी ने मूर्तिकार रुचिका से कहा- केरिकेचर में दर्शा दिया पूरा वर्क प्रोफाइल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमृतसरजामनगर कॉरिडॉर के उदघाटन के उपलक्ष पर बीकानेर की जनता को भारतमाला परियोजना मे एक और हिस्सा जोड़कर एक सौगात दी। इसी दौरान बीकानेर के व्यापारियोंकलाकारों से मुलाक़ात करते हुए उन्होंने बीकानेर की प्रसिद्ध मूर्तिकार रुचिका जोशी से भी मुलाक़ात की तथा उनके काम की सराहना भी की।

उन्होंने बताया की उनके काम को केंद्र सरकार द्वारा लगातार संज्ञान में लिया जा रहा है। रुचिका जोशी के द्वारा गडकरी को भेंट किए गए उनके केरिकेचर को देख वो बहुत खुश हुए जिसमें गडकरी एक फ्लाईओवर सड़क पर बैठे हुए हैं। गडकरी ने केरिकेचर के डिज़ाइन की प्रशंसा की और रुचिका से कहा कि आपने मुझे इस केरिकेचर में इस तरह से सड़क पर बैठाकर मेरे पूरे वर्क प्रोफ़ाइल को दर्शा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular