Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingरुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ, ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेंगे अब...

रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ, ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेंगे अब एक छत के नीचे

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com वर्षों से बीकानेर शहर में अपनी मिठाई की गुणवत्ता और स्वाद से पहचान बनानी वाली दाऊ जी रोड पर स्थित फर्म किशन स्वीट्स अब इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में धूम मचाने के लिए उतर चुकी है। रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज के संचालक अभिषेक सिंगोदिया ने बताया की रुद्रप्रिया इंटरप्राइजेज का शुभारंभ 5 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ प्रोफेसर एवं पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. पिन्टू नाहटा के हाथों किया गया। इस दौरान रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज के संचालक अभिषेक सिंगोदिया व पत्नी प्रिन्सी सिंगोदिया, पिता सत्यनारायण सिंगोदिया व माता मंजूदेवी ने उद्घाटनकत्र्ता डॉ. पिन्टू नाहटा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

अभिषेक सिंगोदिया ने इलेक्‍ट्रोनिक सामान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रूद्रप्रिया एन्टरप्राईजेज में गोदरेज, एलजी, आईएफबी, हेयर, सैमसंग, ओनिडा, डाइकिन, वर्लपूल जैसी ब्रान्डेड कंपनियों के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध रहेंगे। रूद्रप्रिया एन्टरप्राईजेज सत्य शिखर, किसन स्वीट्स के पास, दाऊजी रोड़ पर स्थित है।

सिंगोदिया ने बताया कि सभी फाईनेंस कम्पनीयों के द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान पर फाइनेंस की सुविधा भी रहेगी। वहीं, त्योहारों के मौके पर कम्पनियों द्वारा विषेश छूट दी जा रही है वो छूट भी हाथोंहाथ ही दी जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कंपनियों द्वारा मिलने वाली वारंटी भी वारंटी कार्ड के माध्यम से दी जायेगी। भविष्य में सभी प्रकार के लेटेस्ट मोबाइल फोन भी रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज पर उपलब्ध होंगे। रूद्रप्रिया इंटरप्राईजेज के शुभारंभ के मौके पर रामेश्वरलाल, जेठमल, मोहित-ममता सिंगोदिया, विशाल-विनिता सैनी, रामदेव तंवर बसन्तपाल नाहटा सहित समस्त सिंगोदिया परिवार के सदस्यों के साथ कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!