





बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभाग में दिनांक 01.04.2025 की स्थिति में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की स्थाई वरिष्ठता सूची शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कर दी गई है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध राजस्थान -बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष, कमल नारायण आचार्य ने कहा कि संगठन का प्रयास रंग ला रहा है। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आचार्य ने इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का आभार जताया है।







