





बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना के तहत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की गेस्ट फैकल्टी से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि योजनांतर्गत विभाग द्वारा बीकानेर मुख्यालय पर संचालित 15 राजकीय छात्रावासों सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहायता के लिए प्रत्येक छात्रावास में 1 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। इससे संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक/निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन किया जाएगा। पंवार ने बताया कि योजनांतर्गत आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 15 अक्टूबर तक जमा करवाना अनिवार्य होगा। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी तथा एक शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होगी।
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के लिए करें आवेदन, 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगे ऑनलाइन क्वीज
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रमेश देव ने बताया कि माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता 15 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, भारत की उपलब्धियां, नशा मुक्ति, आत्मनिर्भर भारत एवं वोकल फाॅर लोकल जैसे विषय सम्मिलित होंगे।
जिले के राजकीय व गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अधिकाधिक विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चयनित प्रतियोगियों के लिए विकसित भारत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 23 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। द्वितीय चरण में चयनित प्रतियोगियों के लिए व्यक्तिगत रूप से विकसित भारत पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें निबंध प्रस्तुति के आधार पर युवा अपने विचार पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। तृतीय चरण में चयनित प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विकसित भारत चैंपियनशिप राष्ट्रीय युवा महोत्सव 10 से 12 जनवरी 2026 में भाग लेंगे।







