Sunday, April 28, 2024
Hometrendingजयपुर में पकड़ा गया श्रीडूंगरगढ़ का नामी गोल्ड तस्कर, गुवाहाटी से गुप्त...

जयपुर में पकड़ा गया श्रीडूंगरगढ़ का नामी गोल्ड तस्कर, गुवाहाटी से गुप्त स्‍थान में छुपा कर लाया सोने के बिस्‍कुट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गुवाहाटी से एक किलो सोने के बिस्कुट अपने गुप्तांग में छिपा कर बीकानेर आ रहे श्रीडूंगरगढ़ के नामी गोल्ड तस्कर सुशील सांसी पुत्र मोहनराम को राजस्व खुफिया विभाग की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ के कालूवास इलाके का रहने वाला सुशील सांसी बीते कई सालों से गोल्ड तस्करी में लिप्त है, जो कोरोना आपदा की पाबंदियां हटने के बाद लगातार गुवाहाटी आजा रहा था। इसकी भनक लगने के बाद राजस्व खुफिया विभाग की टीम सुशील को अपनी रडार पर ले लिया।

बताया जाता है कि गुरूवार की रात गुवाहाटी से एक किलो सोने के बिस्कुट की खेप लेकर आया सुशील निजी बस के जरिये दिल्ली पहुंचा और फिर ट्रेन के जरिये जयपुर आ पहुंचा जहां रेलवे स्टेशन पर खुफिया राजस्व विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके गुप्तांग में छुपा रखे सोने के छह बिस्कुट बरामद होने पर गिरफ्त में ले लिया। राजस्व खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार तस्कर सुशील सांसी के पास बरामद हुए सोने के बिस्कुटों की किमत 56 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी तस्कर को खुफिया राजस्व विभाग की टीम ने न्यायालय में पेश कर जयपुर सैंट्रल जेल भिजवा दिया है।

बताया जाता है कि श्रीडूंगरगढ़ में छोटे मोटे अपराध करने वाला सुशील सांसी कुछ साल पहले ही श्रीडूंगरगढ़ के गोल्ड तस्करों के संपक में आया था। फिलहाल राजस्व खुफिया विभाग की टीम बीकानेर में सुशील सांसी के नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुण्डली पता लगाने में जुटी है।

बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत में मची खलबली

एक किलो तस्करी के सोने की खेप के साथ राजस्व खुफिया पुलिस के हत्थे चढ़े श्रीडूंगरगढ़ के सुशील सांसी की खबर से बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत के खलबली सी मची हुई है। जानकारी में रहे कि बीते कई सालों से गोल्ड तस्करी जगत में बीकानेर का नाम चमकदार अंदाज में उभर कर सामने आया है। बीकानेर में ऐसे अनेक कुख्यात गोल्ड तस्कर है जिनके तार गुहावाटी, म्यांमार और दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है। खुफिया राजस्व विभाग से जुड़े सूत्रों के गोल्ड तस्करी का हॅब बने गुवाहाटी में बीते पांच साल के अंतराल में बीकानेर के आधा दर्जन से ज्यादा गोल्ड तस्कर पकड़े जा चुके है। रिपोर्ट : मुकेश पूनिया

राजस्‍थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए बीकेईएसएल ने जारी किए नम्बर

राजस्‍थान : मकान बनाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इस साइज के भूखंडधारकों को फ्रंट सैटबेक नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular