Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेररजत अस्पताल ने लिया बालिकाओं को गोद, कॉलेज शिक्षा का उठाया जिम्मा...

रजत अस्पताल ने लिया बालिकाओं को गोद, कॉलेज शिक्षा का उठाया जिम्मा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नागौर Abhayindia.com जिला कलेक्टर डा. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशो के बाद मेडता सिटी के रजत हास्पिटल ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेडता की 6 छात्राओं को शनिवार को गोद लिया है।

प्रधानाचार्या तारा मिश्रा ने बताया कि सत्र 2019-20 से राजकीय विध्यालय से कक्षा 10 व 12 में उत्तीर्ण ऐसी प्रतिभावान छात्राए जिन्होने कक्षा 10,12 मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो एव जिनके अभिभावक आर्थिक रुप से छात्राओ के उच्च अध्ययन के लिए सक्षम नहीं हो ऐसी प्रतिभाशाली छात्राओ को आगे कॉलेज शिक्षा मे आर्थिक रूप से परेशानी नहीं हो । रजत अस्पताल मेड़ता की निदेशक उमा शर्मा रजत ने शनिवार को ऐसी 6 छात्राओ को तिलक लगाकर व माल्यापर्ण कर विधिवत रुप से गोद लिया है ।

इस अवसर पर समाज सेविका उमा शर्मा ने बताया कि इन छात्राओ की कालेज शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी मेडता के रजत हास्पिटल की रहेगी। साथ ही मेडता के रजत हास्पिटल के द्वारा इन समस्त छात्राओ को निशुल्क चिकित्सा सुविधा भी मुहया करायी जायेगी।

इससे पहले भी चल रहे कोरोना काल मे मेडता का रजत हास्पिटल कोरोना योद्धाओ के सम्मान में अग्रणी भूमिका निभा चुका है। इस अवसर पर रामरख चौधरी,बंशीलाल बेरा,तेजपाल चौधरी,अवलेखाबाई मीणा,टीना चौहान,प्रेमलता सोनी,बुधाराम जाट,सपना जोशी,निशा सोडा,मीरा चौधरी,सोनम चौधरी,रविन्द्र बालोटिया,उषा लखारा,मनीषा डिडेल,प्रज्ञा पारीक,मंजू ,रामदेव,जीवणराम खीची,संजय जोशी,गोपालसिह,विजय जावा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular