जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत निर्वाचन आयोग ने मोल्डोवा गणराज्य में होने वाले संसदीय चुनाव के लिए राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार का अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में चयन किया है।
आपको बता दें कि राजस्थान में हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के प्रबंधन की तारीफ देश भर के अलावा सात समंदर पार भी हो रही है। इसी के चलते मोल्डोवा गणराज्य में 24 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से बतौर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने का आग्रह किया था। आयोग ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.एल.के. राव को यह जिम्मेदारी दी है।
आपकी जानकारी में रहे कि मोल्डोवा गणराज्य पूर्वी यूरोप में स्थित एक लैंडलाक देश है। इसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। इसकी राजधानी चिसीनाउ है। पुराने समय में आज का मोल्डोवा रशिया का हिस्सा हुआ करता था। इसके बाद यह रोमन साम्राज्य के अधीन आ गया। मार्च 1992 में मोल्डोवा संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया। मोल्डोवा में संसदीय गणतंत्र है, जहां राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष, जबकि प्रधानमंत्री शासनाध्यक्ष है।
आप साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आपको माननी होगी पुलिस की ये अपील…
बीकानेर सेंट्रल जेल में सघन तलाशी, चप्पा-चप्पा खंगाला तो ये…