Sunday, December 29, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान : ठहरे हुए मानसून के बीच आज कहीं बारिश तो कहीं...

राजस्‍थान : ठहरे हुए मानसून के बीच आज कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानसून बीते एक पखवाड़े से ठहरा हुआ है। मानसून के सक्रिय होने में अब भी चार दिन और लग सकते हैं। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिले गर्मी से बेहाल है। इस बीच, मौसम विभाग कहीं पर लू चलने तथा कहीं पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, मंगलवार को जयपुर, उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्‍की और मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में लू चलने की संभावना है।

इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को केरल, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का उत्तरी तटके कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

गहलोत सरकार ने 7 जुलाई को बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इसमें ये हो सकते हैं फैसले…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गहलोत सरकार ने 7 जुलाई को शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद समूह की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस वर्चुअल बैठक का मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक तौर पर एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना यह जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। इसमें खासतौर से विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने के अलावा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की चर्चा हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में डेल्टा प्लस वैरिएंट और कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सीएम गहलोत मंत्रियों के सुझाव लेंगे और तैयारियों को लेकर क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा करेंगे। साथ ही वैक्सीनेशन की कमी को लेकर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि राज्‍य में वैक्सीन की कमी को लेकर सीएम गहलोत लगातार केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।

अजय माकन के जयपुर दौरे के साथ ही सियासी सरगर्मियां हुई तेज, राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर…

आरटीई पुनर्भरण की आड़ में सरकारी खजाने में सेंध लगाने की कोशिश! इस संघ ने सिस्‍टम को चेताया…

रोडवेज : बीकानेर होकर चलेगी यह लग्जरी बस, पिलानी मार्ग पर होगी संचालित…

बीकानेर : दो दिन बंद रहेगा दाल मिल कारोबार, स्टॉक सीमा का कर रहे विरोध…

राजस्थान : तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संबंध में सामान्य निर्देश जारी

खेल : टोक्यो ओलिम्पिक के लिए भारतीय हॉकी टीम ने कसी कमर, 1980 से है पदक का इंतजार, 23 जुलाई से टोक्यो में प्रस्तावित है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular