Thursday, March 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : मार्च में खुलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, कॉर्डिनेशन कमेटी...

राजस्‍थान : मार्च में खुलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, कॉर्डिनेशन कमेटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com कांग्रेस में सत्ता और संगठन में तालमेल रखने के लिए बनाई गई कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इसमें राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद कमेटी के चेयरमैन और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक जल्द ही दोबारा बुलाई जाएगी। बैठक में कुछ सदस्य शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक सभी ब्लॉक और जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां कर दी जाएंगी। मंत्रियों को इसके निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि 8 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी की सुबह 10.30 बजे शुरू हुई बैठक से चार सदस्‍य दूर रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल बैठक में मौजूद रहे, जबकि कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी, विधायक हेमाराम चौधरी, विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और महेंद्र जीत सिंह मालवीय बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में इस पर बात पर ज्यादा फोकस किया गया कि संगठन और सत्ता मिलकर काम करे, संगठन के लोग सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

गहलोत-पायलट के सामने ही आमने-सामने हो गए मंत्री-विधायक

बीकानेर : अबकी बार शराब ठेकों को लेकर कारोबारियों में इसलिए है दुगुना उत्साह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular