Saturday, April 20, 2024
Hometrendingगहलोत-पायलट के सामने ही आमने-सामने हो गए मंत्री-विधायक

गहलोत-पायलट के सामने ही आमने-सामने हो गए मंत्री-विधायक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से जयपुर कलक्ट्रेट के बाहर दिए गए धरने के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री व विधायक मुरारी लाल मीणा के बीच नोक-झोक हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार, मंत्री खाचरियावास का जब सम्बोधन भाषण चल रहा था तो इस दौरान पास ही बैठे विधायक मुरारी मीणा ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘आप इधर-उधर की नहीं, आरक्षण की बात बोलिये।’ विधायक मुरारी मीणा के टोकने से हुए व्यवधान पर खाचरियावास ने भाषण रोकते हुए पलटवार करते हुए कहा- ‘आप तय नहीं करोगे मुझे क्या बोलना है।

आपको बता दें कि कलक्ट्रेट पर सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, खाद्य मंत्री रमेश मीणा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य कई मंत्री तथा सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी मौजूद थे।

बीकानेर : अबकी बार शराब ठेकों को लेकर कारोबारियों में इसलिए है दुगुना उत्साह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular