Saturday, April 20, 2024
Hometrendingराजस्थान बोर्ड : …इस बार इसलिए इन परीक्षाओं के नतीजे आएंगे जल्‍दी

राजस्थान बोर्ड : …इस बार इसलिए इन परीक्षाओं के नतीजे आएंगे जल्‍दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्‍थान 12वीं विज्ञान का परीक्षा का नतीजा सबसे पहले घोषित करेगा। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय का नतीजा भी जारी किया जा सकता है। ये नतीजे संभवत: मई के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि देश में मेडिकल सहित इंजीनियरिंग प्री-परीक्षाओ में बैठने सहित देश के बेहतर उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की वजह से बोर्ड अपने विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए इस बार 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा का नतीजा सबसे पहले जारी करने की तैयारी में जुटा है।

इस परीक्षा में प्रदेशभर में 2 लाख 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। आपको बता दें‍ कि 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रेल तक आयोजित हुई थीं। इसी तरह 12वीं वाणिज्य वर्ग का नतीजा भी विज्ञान के साथ ही जारी किया जा सकता है। वाणिज्य की परीक्षा में 42 हजार 146 विद्यार्थी पंजीकृत थे। संख्या कम होने से उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी तय समय में हो गया है।

पायलट ने सीएम गहलोत के साथ अपने संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ये तेरी-मेरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular