Monday, May 6, 2024
Hometrendingराजस्‍थान कृषि बजट : पैंडिंग विद्युत कृषि कनेक्शन होंगे जारी, 50 यूनिट...

राजस्‍थान कृषि बजट : पैंडिंग विद्युत कृषि कनेक्शन होंगे जारी, 50 यूनिट बिजली फ्री, बीकानेर के गुढा में तापीय विद्युत परियोजना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पहला कृषि बजट पेश करते हुए किसानों के लिए बंपर घोषणाएं की है। गहलोत ने प्रदेश में पैंडिंग पड़े विद्युत कृषि कनेक्शन जारी करते हुए घोषणा की है कि 22 फरवरी, 20022 तक के सभी कृषि कनेक्शन दो साल में जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान में अभी दिसंबर, 2012 तक के कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसके चलते राज्य में सवा तीन लाख कनेक्शन पैंडिंग है, जिन्हें अगले दो साल में जारी करने की घोषणा की गई है। इस बजट में अगले दो साल के भीतर 3 लाख से अधिक कृषि कनेक्शन जारी करने की घोषणा की है।

गहलोत ने राजस्थान में 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश के 60 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। इसके अलावा 50 यूनिट तक बिजली खर्च कर रहे बीपीएल और छोटे अघरेलू उपभोक्ताओं को पूर्व में बिजली पर मिल रहा अनुदान जारी रहेगा। इसमें 150 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3 रुपए और 150 से 300 यूनिट तक बिजली खर्च कर रहे उपभोक्ताओं को 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा। गहलोत ने कहा है कि 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च कर रहे उपभोक्ताओं को भी अनुदान दिया जा सकेगा। ऐसे में प्रदेश के एक करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस बजट में बिजली अनुदान का तोहफा मिला है।

बजट की खास बातें….

कृषि कनेक्शन के लिए 22 फरवरी तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को अगले दो साल में कृषि कनेक्शन मिलेगा।

इसके साथ ही अब तक 9 वर्ष से अधिक की चली आ रही Agriculture Connection पेंडेंसी खत्म होगी। इसमें 3 लाख 38 हजार आवेदनों के साथ 22 फरवरी 2022 तक आवेदन करने वाले किसानों को अलगे दो साल में कृषि कनेक्शन जारी होंगे।

मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के बीच कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में 2 लाख 48 हजार कृषि कनेक्शन जारी किए है। जबकि पिछली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 2 लाख 38 हजार 552 कनेक्शन जारी किए थे। 31 दिसम्बर 2012 तक के आवेदकों को कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके है।

अब प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को कृषि के लिए दिन में भी बिजली मिलेगी। बजट में बचे हुए 17 जिलों में भी दिन में कृषि के लिए बिजली देने की घोषणा की गई। अभी तक प्रदेश में 16 जिलों में किसानों को दिन में बिजली मिल रही है, अब बचे हुए 17 जिलों में भी किसानों को दिन में बिजली मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बजट में बिजली उत्पादन क्षमता बढाने तथा उर्जा तंत्र का सुद्दढीकरण का काम करने की घोषणा की है।

बिजली उत्पादन की लागत में कमी लाने की दृष्टि से छबड़ा तापीय विद्युतघर का विस्तार किया जाएगा। कालीसिंध, झालावाड़ तापीय विद्युत परियोजना का विस्तार करते हुए अल्टासुपर क्रिटीकल तकनीकी आधारित 800 मेगावाट की तीसरी इकाई स्थापित की जाएगी।

गुढा बीकानेर में 950 करोड की 125 मेगावाट की लिग्नाइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular