





बीकानेर abhayindia.com रेल प्रशासन द्वारा बीकानेर मंडल की तीन ट्रेनों लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया हैं तो वहीं, जोधपुर-अबोहर वाया बीकानेर, जयपुर-सूरतगढ़ वाया बीकानेर व जोधपुर-बठिण्डा वाया बीकानेर सहित कई पैसेंजर गाड़ियों का एक्सप्रेस में बदलाव किया जा रहा हैं। कई ट्रेनों के ठहराव भी बंद कर दिए हैं।
राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने के निर्णय पर कहा कि अब रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा जो कि इस कोरोना काल मे क्षेत्र की गरीब जनता के साथ अन्याय व अत्यधिक पीड़ादायक होगा। रेलवे को दैनिक यात्रियों से फिलहाल ज्यादा किराया नही वसूलना चाहिये। इस सूची में कैंसर ट्रेन के नाम से मशहूर जोधपुर-बठिण्डा वाया बीकानेर भी हैं जो कि पंजाब से बड़ी संख्या मे कैंसर रोगियों को लाती हैं।

आरिफ ने बताया कि रेलवे के आदेश मे अभी यह भी स्पष्ट नही हैं कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी या नहीं, हालांकि पहले जिन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया था उनकी स्पीड में बदलाव देखने को नहीं मिला था। अगर स्पीड नही बढ़ाते हैं तो ज्यादा किराया वसूलना यात्रियों के साथ अन्याय होगा।
बीकानेर : व्यापार उद्योग मंडल ने स्टेशन मास्टर, टीटीई को बांटे मास्क व सैनेटाइजर
बीकानेर : ज्वैलरी शो रूम में सेंधमारी का प्रयास करने वाला युवक हत्थे चढा
जिला मुख्यालयों पर स्थापित हों ‘महात्मा गांधी पत्रकार सुविधा केन्द्र’, किराडू ने सीएम को लिखा पत्र
सिटीजन अवेयरनेस फोरम के संयोजक विनोद कुमार भटनागर ने मंडल की ट्रेनों को बंद करने के निर्णय की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे के इस निर्णय से बीकानेर से जैसलमेर को जाने वाली दो गाड़ियां बंद हो जाएगी। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर एक पर्यटक त्रिकोण हैं, देश विदेश से पर्यटकों का आना जाना रहता हैं। रामदेवरा जाने वाले यात्री भी इन्ही ट्रेनों में यात्रा करते हैं। रेल प्रशासन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिये।
बीकानेर : पॉजीटिव केस आने के बाद सदर थाना अन्तर्गत निषेधाज्ञा आदेश जारी
डॉ. सोम नारायण पुरोहित की पुस्तक “कोरोना महामारी पर देश सेवा भारी” का विमोचन
चूरू में 12 और कोविड-19 पॉजिटिव केस आए सामने, 7 व्यक्ति..
एक माह में तीन ग्रहण : पं. गिरवर प्रसाद बिस्सा





