Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में निजी स्लीपर बसों की हड़ताल बिना किसी शर्त हुई समाप्‍त

राजस्‍थान में निजी स्लीपर बसों की हड़ताल बिना किसी शर्त हुई समाप्‍त

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में निजी स्लीपर बसों की हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन समाप्त हो गई। परिवहन मुख्‍यालय में हुई बातचीत के बाद बस ऑपरेटर्स यूनियन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इससे पहले परिवहन मंत्री और उपमुख्‍यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से भी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हो चुकी थी। बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रतिनिधियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्‍यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर बातचीत हुई।

बैठक में सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बिना बॉडी कोड या सुरक्षा मानकों को पूरा किए किसी भी बस को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैट कैरिज बस यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार जितने ही गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि हम बिना किसी शर्त के बसों की हड़ताल वापस लेते हैं। सुरक्षा के सभी मानदंड पूरे कर ही बसों का संचालन करेंगे। शर्मा ने कहा कि सड़क हादसे चिंताजनक हैं और उनमें हुई जनहानि पर हमें गहरा दुख है। आगे से हर बस में सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!