Tuesday, November 18, 2025
HometrendingBikaner Crime : स्‍लीपर बस में हथियार बरामद होने के मामले में...

Bikaner Crime : स्‍लीपर बस में हथियार बरामद होने के मामले में पुलिस ने तीन तस्‍करों को दबोचा

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की राठौड़ ट्रेवल्स बस के डबल स्लीपर से 04 अवैध देशी पिस्टल मय 33 कारतूस बरामद करने के मामले में पुलिस ने तस्‍करों को भी दबोचने में सफलता प्राप्‍त कर ली है। आपको बता दें कि गोविन्दसिंह चारण थानाधिकारी बीछवाल मय जाप्ता द्वारा होटल लेकव्यु गेट के पास बाईपास रोड बीछवाल में राठौड ट्रेवल्स बस के डबल स्लीपर से हथियार बरामद किए गए थे।इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नाल थाने के सीआई विकास विश्नोई के सुपुर्द किया गया।

नाल पुलिस सीआई विकास बिश्नोई ने बताया कि इन आरोपियों को मंगलवार को अरेस्‍ट किया गया है। हेमन्त शर्मा आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस व कावेन्द्र सिंह सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्करो के नेटवर्क को ट्रेस आउट करने के निर्देश पर सौरभ तिवाडी अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), अनुष्ठा कालिया वृताधिकारी वृत सदर, पार्थ शर्मा वृताधिकारी वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में विकास बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल मय डीएसटी टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से अवैध हथियार तस्करी में संलिप्त आरोपी मोमराज उर्फ मामराज पुत्र शंकराराम उम्र 24 साल निवासी चंपासर रोड रोहिणा पुलिस थाना चाखू जिला फलौदी, मोनाराम उर्फ मोहनराम पुत्र भैराराम उम्र 25 साल निवासी पंच पीठ की ढाणी गिराजसर पुलिस थाना बज्जु और रेंवतराम पुत्र धनसुखराम उम्र 21 साल निवासी हरसिद्धी माता मंदिर के पास रोहिणा पुलिस थाना चाखू जिला फलौदी को अरेस्‍ट किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में विकास बिश्नोई थानाधिकारी, दीपक यादव सउनि डीएसटी, दिलीपसिंह सउनि डीएसटी, राम करण सउनि डीएसटी, महावीर हैडकानि डीएसटी शामिल रहे।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!