Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingगणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, डॉ. कल्ला करेंगे ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का होगा...

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, डॉ. कल्ला करेंगे ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह  26 जनवरी को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सुबह 9.15 बजे कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला झंडारोहण करेंगे।  छात्रछात्राएं व्यायाम प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर समाज सेवा, साहित्य, कला संस्कृति, विभिन्न राष्ट्रीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, समाज सेवी संस्थाओं, दानदाताओंभामाशाहों एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 

इससे पूर्व सभी राजकीय कार्यालयों में सुबह 7 से 8 बजे तक, कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे  ध्वजारोहण होगा। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल के संदेश का पाठनसामूहिक लोक नृत्य, भारतीयम, व्यायाम, योग प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियों  का प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या  का आयोजन भी किया जाएगा।  वहीं नगर विकास न्यास की ओर से राजस्थानी गद्य में एलपी  टैस्सीटोरी, राजस्थानी पद्य में पीथल पुरस्कार, हिंदी भाषा के लिए मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार, उर्दूसिंधी, पंजाबी के लिए अन्य भाषा पुरस्कार, उद्योग जगत के लिए उद्योग श्री पुरस्कार, नाट्यकर्मी  पुरस्कार, कला के लिए पद्मश्री हिसामुद्दीन उस्ता पुरस्कार, खेल जगत में डॉ. करणी सिंह पुरस्कार, समाजसेवा के लिए स्वामी कृष्णानंद सरस्वती पुरस्कार तथा संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

बीकानेर : पटवारी राजकीय सेवा से बर्खास्त, कलक्टर ने किए आदेश

बीकानेर में ही छिपे हैं लुटेरे, पुलिस छान रही चप्पा-चप्पा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular