Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेरकलक्टर से बोले लोग- श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क के हालात है खराब, इसलिए...

कलक्टर से बोले लोग- श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क के हालात है खराब, इसलिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का शिष्टमण्डल बुधवार को समिति के अध्यक्ष पूनमचन्द पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिला। शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावाश्रीरतन तंबोली, विनोद महात्मा, शिवप्रकाश सोनी, घनश्याम महात्मा शामिल थे।  

शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर को बताया कि लक्ष्मीनाथ पार्क को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नगर विकास न्यास को मय स्टाफ हस्तान्तरित कर दिया गया था, लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा लक्ष्मीनाथ पार्क में स्टाफ  लगाया गया ही पार्क में दूब लगाने, पौधे लगाने इत्यादि पर पिछले पांच वर्ष में कोई राशि खर्च की। शिष्टमण्डल ने पार्क में नगर विकास न्यास द्वारा स्थाई कर्मचारी लगाने अथवा पार्क की संपूर्ण व्यवस्था को ठेके पर देने के लिए जिला कलक्टर को निवेदन किया। इसके साथ ही साथ शिष्टमण्डल ने बाल उद्यान में झूले लगाने मन्दिर परिसर का फर्श निर्माण करवाने, फव्वारों की मरम्मत कराने, काऊ केचर लगाने, पार्क में दूब और फुलवारी लगाने, आवारा गोवंश को मन्दिर परिसर से हटाने, ओपन जिम मशीनें लगाने, सफील का निर्माण करवाने तथा बैंच लगवाने की मांग की।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, डॉ. कल्ला करेंगे ध्वजारोहण, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बीकानेर : पटवारी राजकीय सेवा से बर्खास्त, कलक्टर ने किए आदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular