Saturday, April 27, 2024
Hometrendingएमजीएसयू में हुआ इतिहास विभाग की कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन, संस्कृत...

एमजीएसयू में हुआ इतिहास विभाग की कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन, संस्कृत में लिखित आज़ादी के अज्ञात इतिहास पर बालेंगे मुख्य वक्ता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में 27 जून को होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव यशपाल आहूजा, आज़ादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल और आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा द्वारा कुलपति सचिवालय में किया गया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर के निदेशक प्रो. रमाकान्त पाण्डेय होंगे जो संस्कृत में लिखित आज़ादी की लड़ाई के अज्ञात इतिहास पर अपनी बात रखेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगे। कार्यशाला का आयोजन इतिहास विभाग एवं संग्रहालय एवं प्रलेखन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यशाला में आज़ादी का अमृत महोत्सव विषयक कलाकृति का विमोचन होगा साथ ही इसे तैयार  करने वाले विद्यार्थियों को मंच से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular