Monday, May 6, 2024
Homeराजस्थानगहलोत के बयान के बाद तेज हुई सियासत, आखिर क्‍या है रणनीति?

गहलोत के बयान के बाद तेज हुई सियासत, आखिर क्‍या है रणनीति?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार गिराने के भाजपा के प्रयासों को लेकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से एक दिन पहले दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत एक बार और तेज हो गई है। जानकारों की मानें तो सीएम गहलोत का यह बयान उनकी रणनीति का हिस्‍सा है।

असल में, गहलोत अपने समर्थकों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन में भी पद दिलवाना चाहते हैं। गहलोत की इसी कवायद को भांपते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को अपना पुराना वादा याद दिलाया, जिसमें उन्हे और गहलोत समर्थकों को मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों में बराबर का हिस्सा दिया जाएगा।

इधर, चर्चा यह भी है कि पायलट ने पार्टी आलाकमान तक इस बारे में अपनी बात पहुंचा दी है, इसे देखते हुए ही सीएम गहलोत सक्रिय हुए है। वे नहीं चाहते हैं कि पायलट का प्रदेश की राजनीति में दखल हो। गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान तक अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश पहुंचाया कि बागी विधायकों व भाजपा नेताओं के बीच अभी भी कहीं ना कहीं संपर्क है। उन्होंने अपने बयान में नाम लिए बिना पायलट पर हमला बोला था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular