Saturday, November 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में ज्‍येष्‍ठ की गर्मी में गर्माई राजनीति! पायलट ने कहा- गहलोत...

राजस्‍थान में ज्‍येष्‍ठ की गर्मी में गर्माई राजनीति! पायलट ने कहा- गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में ज्‍येष्‍ठ के तपते महीने में सियासत भी गर्मा गई है। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने आज प्रेस कांफ्रेंस में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर सियासी बाण चलाए। पायलट ने कहा कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का जो भाषण रविवार को धौलपुर में हुआ उसे सुनने के बाद ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं।

पायलट ने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी। वहीं, दूसरी तरफ कहा जाता है कि सरकार को बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थीं। यह जो विरोधाभास है इसको समझाना चाहिए आप कहना क्या चाह रहे हैं स्पष्ट करना चाहिए। यह बात सभी को स्पष्ट है कि सरकार बनने के बाद मैं प्रदेश का उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था। वर्ष 2020 में देशद्रोह और राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में मेरे ऊपर कार्रवाई करने की कोशिश की गई।

पूर्व उपमुख्‍यमंत्री पायलट ने कहा कि हम सब लोग, मैं और हमारे कुछ साथी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे। अपनी बात को लेकर हम दिल्ली भी गए और अपनी बातों को रखा। जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में लगातार चर्चा हुई और अहमद पटेल, अजय माकन और वेणुगोपाल की मौजूदगी में कमिटी का गठन हुआ। हम सभी की बात सुनकर एक रोडमैप तैयार किया गया।

उन्‍होंने कहा कि ढाई साल का जो कार्यकाल निकला वो इस बात का प्रतीक है अनुशासन तोड़ने का काम कभी भी हम में से किसी ने नहीं किया। जबकि मुझे कोरोना, गद्दार और निकम्मा तक कहा गया। परसों आरोप लगाए गए, वो मैं ढाई साल से सुन रहा था। लेकिन हम अपनी पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। इसीलिए जिस प्रकार का भाषण दिया गया अपने ही पार्टी के विधायकों, नेताओं और मंत्रियों को बेइज्जत और बदनाम करने का काम हो रहा है।

पायलट ने आगे कहा कि जिन विधायकों पर आरोप लगाए जा रहे हैं वो पब्लिक लाइफ में 30 से 40 वर्ष से हैं। उन विधायकों की उनके क्षेत्र में एक छवि है। साख है। उनका राजनीतिक इतिहास रहा है। उन पर इस तरह के आरोप लगा देना बहुत गलत है, निंदनीय है, गंभीर है, बेबुनियाद और झूठे आरोप हैं।

पायलट ने ऐलान करते हुए कहा कि मैं भ्रष्टाचार के मुद्दों को लगातार उठाता हूं लेकिन, कभी कुछ नहीं होता। कल से अजमेर से यात्रा निकालूंगा। यह अजमेर से जयपुर तक की जन संघर्ष यात्राहोगी। यह यात्रा किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान है। हम जनता के बीच जाएंगे।

बुधादित्‍य राजयोग खोल देगा 3 राशियों के जातकों की किस्‍मत के ताले, लाभ के नए अवसर मिलेंगे

सभी 12 राशियों के जातकों के लिए (8 मई से 14 मई तक) का साप्‍ताहिक राशिफल

मंगल और बुध का गोचर 4 राशियों के जातकों के लिए साबित होगा फलदायी

ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन 2023 : यह महीना 4 राशियों के जातकों के लिए होगा बेहद लाभकारी

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर, इन 5 राशियों के जातकों के आएंगे “अच्‍छे दिन” !

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular