Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबुधादित्‍य राजयोग खोल देगा 3 राशियों के जातकों की किस्‍मत के ताले,...

बुधादित्‍य राजयोग खोल देगा 3 राशियों के जातकों की किस्‍मत के ताले, लाभ के नए अवसर मिलेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बुधादित्य राजयोग को ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना जाता है। यह योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है, वह व्यक्ति समाज में मानसम्मान, धन वैभव और प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार 14 अप्रैल को सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब 15 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 7 जून को बुध गोचर होगा। इससे शुक्र की राशि वृषभ में बुध सूर्य की युति से बुधादित्‍य राजयोग बनेगा।

आपको बता दें कि ज्‍योतिष शास्‍त्र में बुधादित्‍य राजयोग को बहुत ही शुभकारी माना गया है। यह राजयोग अब बनने जा रहा है। असल में, 15 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सात जून को बुध गोचर होगा। इससे शुक्र की राशि वृषभ में बुध सूर्य की युति से बुधादित्‍य राजयोग बन जाएगा। चूंकि, बुध पहले ही मेष में विराजमान है। ऐसे में सूर्य बुध के साथ मिलकर बुधादित्‍य राजयोग बनाएंगे। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, कुंडली में जब सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद होने पर बुधादित्‍य योग बनता है। यह योग कुडली के जिस भाव में रहता है उसे मजबूती प्रदान करता है। बुधादित्‍य योग किनकिन राशियों के लिए शुभ एवं फलदायी रहेगा, यहां विस्‍तार से देखें।

वृषभ राशि : इस राशि के जातकों के लिए राजयोग खुशियों के नए द्वार खोलने वाला साबित होगा। धन लाभ के अलावा आत्‍मबल में भी बढोतरी होगी। परिवार व मित्रों के साथ संबंधों में प्रगाढता आएगी। करियर और व्‍यापार में उन्‍नति के साथ मानसम्‍मान मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए यह योग मंगलकारी हो सकता है। दांपत्‍य जीवन में मधुरता आएगी।

सिंह राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्‍य राजयोग सुखसंपत्ति में वृद्धि करेगा। करियर और व्‍यापार में उन्‍नति के नए अवसर मिल सकेंगे। राजकीय और कानूनी मामलों में सफलता मिलने से प्रसन्‍नता होगी। कार्यस्‍थल में बदलाव और यात्रा के योग बनेंगे। पुरानो रूके हुए कार्यों को गति मिल सकेगी। राजनीति और सामाजिक स्‍तर पर पहचान बनेगी।

कर्क राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्‍य राजयोग शुभ फलदायी साबित होगा। आर्थिक मामलों में सुधार होने से धन की प्राप्ति हो सकेगी। व्‍यापारी वर्ग के लिए यह समय सबसे अनुकूल रहेगा। कठिन परिश्रम के साथ यात्रा करने के योग भी बन रहे हैं। करियर और निवेश के क्षेत्र में भी लाभ के अवसर मिल सकेंगे।

सभी 12 राशियों के जातकों के लिए (8 मई से 14 मई तक) का साप्‍ताहिक राशिफल

मंगल और बुध का गोचर 4 राशियों के जातकों के लिए साबित होगा फलदायी

ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन 2023 : यह महीना 4 राशियों के जातकों के लिए होगा बेहद लाभकारी

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर, इन 5 राशियों के जातकों के आएंगे “अच्‍छे दिन” !

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular