Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानसियासी उठापटक शुरू, महिला विधायक ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

सियासी उठापटक शुरू, महिला विधायक ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर (अभय इंडिया न्यूज)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से जमींदारा पार्टी की विधायक सोना देवी बावरी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने जमींदारा पार्टी की विधायक सोनादेवी बावरी के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। पायलट ने सोना देवी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा कि सोना देवी बावरी के कांग्रेस में शामिल होने से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। वहीं विधायक सोना देवी ने बताया कि वे बिना किसी शर्त कांग्रेस में शामिल हुई हैं। सोना देवी के कांग्रेस का हाथ थामने के साथ ही अब जमींदारा पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर महज एक ही रह गई हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में जमींदारा पार्टी के दो विधायक चुने गए थे। श्रीगंगानगर से कामिनी जिंदल और रायसिंह नगर सीट से सोना देवी बावरी। इनमें से एक विधायक सोना देवी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। अब जमींदारा पार्टी की सिर्फ एक विधायक कामिनी जिंदल ही रह गई है।

एससी-एसटी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच सोना देवी ने आरोप लगाया था कि उनके दलित होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी विधायक कोष की राशि उसे खर्च नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं दलित हूं, इसलिए मेरी सुनवाई नहीं होती है। बावरी ने ये बात श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासनिक अधिकारी जहां चाहें, वहां मेरे हस्ताक्षर करवा लेते हैं। उनके सुझाव को प्राथमिकता न देने के साथ कार्यों में भी रोक-टोक भी की जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular