Monday, December 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए दौड तेज, इन दिग्‍गज 52 नेताओं को...

राजस्‍थान में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए दौड तेज, इन दिग्‍गज 52 नेताओं को मिलेगा सत्ता का सुख…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 6 माह का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही अब राजनीतिक नियुक्तियां का पिटारा खोलने का मन बनाते हुए उस पर काम भी शुरू कर दिया है। हालांकिकांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि महत्वपूर्ण एवं बड़े बोर्ड एवं निगमों में राजनीतिक नियुक्तियां दिल्ली में ही तय होगी।

कांग्रेस के राज्य प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेमुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मिलकर उन नेताओं के नाम तय करेंगेजिन्हें राजनीतिक नियुक्तियों के माध्यम से सत्ता का सुख देना है। प्रदेश प्रभारी तीनों राष्ट्रीय सचिवों विवेक बंसलकाजी निजामुद्दीन और तरूण कुमार के भी इस काम में सुझाव लिए जाएंगे। विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने से वंचित रहे नेताओं को मौका मिलेगा।

इन बोर्डों में होनी हैं नियुक्तियां….

राज्य में 52 बोर्ड, निगम और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियां होनी है। इनमें हाउसिंग बोर्डराज्य क्रीड़ा परिषदबुनकर सहकारी संघ,राजस्थान पर्यटन विकास निगमजन अभाव अभाव अभियोग निराकरण समितिसमाज कल्याण बोर्ड और उपाध्यक्ष-20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समितिअल्पसंख्यक आयोगराज्य महिला आयोगराजस्थान लोक सेवा आयोगकिसान आयोगअनुसूचित जनजाति आयोगराजस्थान सफाई कमचारी आयोग और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोगमदरसा बोर्डवरिष्ठ नागरिक बोर्डडांग विकास बोर्डखादी बोर्ड,पशुधन विकास बोर्डराजस्थान फाउंडेशनराज्य बीज निगमपशु कल्याण बोर्डराजस्थान फाउंडेशनसाहित्य अकादमीउर्दू अकादमीसंस्कृत अकादमीबृजभाषा अकादमीललित कला अकादमीसंगीत नाटक अकादमीसिंधी भाषा अकादमीसहकारी डेयरी फेडरेशनवक्फ बोर्डसार्वजनिक प्रन्यास मंडलराज्य हज कमेटी और राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेडसेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टरवरिष्ठ नागरिक बोर्डमगरा क्षेत्रीय विकास बोर्डडांग विकास बोर्डभूदान बोर्डयुवा बोर्डशिल्प व माटी कला बोर्डलघु उद्योग विकास निगमनिशक्तजन आयोगगौ-सेवा आयोगपशुपालक कल्याण बोर्डमेला विकास प्राधिकरणघुमंतू कल्याण बोर्ड  आदि राज्य स्तरीय निगम एवं बोर्ड में वरिष्ठ नेताओं को चेयरमैन और सदस्य बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त भी एक दर्जन नगर सुधार न्यासजोधपुर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में चेयरमैन और सदस्यों की भी नियुक्तियां होगी। जिला स्तर की विभिन्न कमेटियों में मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर करीब एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाल में नियुक्तियां दी है।

रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फिर फहराया सफलता का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular