Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरपरनामी बीकानेर में : कोई स्वागत, तो कोई गुब्बार निकालने को बेताब

परनामी बीकानेर में : कोई स्वागत, तो कोई गुब्बार निकालने को बेताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी गुरुवार सुबह बीकानेर पहुंचे गए। पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता जहां उनके स्वागत को आतुर नजर आए तो कई असंतुष्ट अपना गुब्बार निकालने को बेताब दिखे। परनामी सुबह करीब सात बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके बाद वे नाल में ही अपने करीबी के यहां गए। जहां चाय-नाश्ते के बाद वे होटल सागर पहुंचे। यहां से वे अब नाल स्थित वाटर पार्क में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे। आगामी विधानभभा चुनावों के मद्देनजर वे क्षेत्र के ताजा हालात पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में अपनी बात बेबाक रखने के लिए क्षेत्र के असंतुष्ट नेता-कार्यकर्ता भी बेताब नजर आ रहे हैं। परनामी दोपहर में यहां से रवाना होकर देशनोक जाएंगे। इसके बाद वे नोखा में क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। रात करीब आठ बजे नापासर में बैठक रखी गई है। जहां वे लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार 23 मार्च को सुबह प्रदेशाध्यक्ष परनामी सर्किट हाउस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान वहां वे अन्य संगठनों से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे। इसके बाद सुबह ग्यारह बजे बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरणीधर रंगमंच सभागार में बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद वे दोपहर में प्रेस वार्ता तथा उसके बाद पूर्व विधानसभा क्षेत्र की बैठक रिद्धि सिद्धि भवन में करेंगे। कोलायत विधानसभा क्षेत्र को लेकर वे 24 मार्च को बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेशाध्यक्ष परनामी का यह बीकानेर दौर कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान यहां के विधानसभावार ताजा हालात से वे परिचित हो सकेंगे, साथ ही जिले से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर भी बात आगे बढ़ सकेगी। उनके इस दौरे के दौरान स्थानीय पार्टी के स्तर पर चल रही अंतर्कलह भी खुलकर सामने आ सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular