Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी ये गैंग, अब लाखों का माल...

बीकानेर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी ये गैंग, अब लाखों का माल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) सर्दियों के इस सीजन में सक्रिय हुए शहर में आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी वारदातों को अंजाम देकर करोड़ो का माल उड़ा चुके है, लेकिन बीकानेर पुलिस को ना तो चोर मिले और ना ही माल। शहर के थानों में पर्याप्त जाब्ता और संसाधन मुहैया होने के बाद भी चोरों का सुराग जुटाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। हालांकि लगातार हो रही चोरी की वारदातों में लिप्त चोरों को पकडऩे के लिये पुलिस की विशेष टीमें गठित की जा चुकी है। शहर भर के शातिर नकबजनों को पकड़कर कड़ी पूछताछ के बाद भी पुलिस शहर में हुई चोरी की बड़ी वारदातों का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। 

जानकारी में रहे कि बीते रविवार की रात अज्ञात चोर अति व्यस्तम अलखसागर रोड स्थित ताराचंद ज्वैलरी एण्ड संस के भव्य शो रूम के सैंधमारी कर 15-16 लाख रूपये की चांदी का सामान उड़ा ले गये और शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गये। वारदात को हुए चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं जुटा पायी है। पिछले पखवाड़े शहर की वैध मघाराम कॉलोनी में कोठारी होस्पीटल के पास रहने वाले शुभकरण चौधरी के बंद मकान में हुई लाखों की चोरी के बाद शातिर चोर मकान में आग लगा गये। पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है कि आगजनी के अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर कौन थे। 

इससे पहले केईएम रोड पर फड़बाजार प्वॉइंट स्थित चाहत साड़ी सेंटर (शोरूम) में छत्त के रास्ते घुसे चोर दुकान की तीसरी मंजिल से होते हुए ग्राउंड फ़्लोर तक पहुंचे। यहां से एक लाख 72 हजार 600 रुपए नकद और करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक के लहंगे और साडिय़ां चुरा ले गए। शातिर चोरों ने सैंधमारी के समय लाइट काट दी, जिससे उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई। हालांकि चोरी की शुरूआती वारदातों के बाद पुलिस को आंशका थी कि इन वारदातों में किन्ही स्थानीय चोरों का हाथ है, लेकिन अब चोरों के शातिराना अंदाज को देख कर लग रहा है कि किन्हीं बाहरी चोरों की गैंग वारदातों को अंजाम दे रही है। पिछले महीने जस्सूसर गेट के बाहर दो व्यवसायियों के बंद मकानों में हुई सैंधमारी की बड़ी वारदातों का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। 

रात को नहीं दिखती पुलिस गश्त

हालांकि जिला पुलिस का दावा है कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये रात्री गश्त व्यवस्था को प्रभावी किया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि रात गहराने के बाद शहर में पुलिस गश्त नजर ही नहीं आती। गश्त और चौकसी के नाम पर प्रमुख चौराहों और मार्गो पर होमगार्ड के जवान खड़े रहते है। जिनकी चैकिंग के लिये थानों के गश्ती दल रात को एक बार चक्कर लगा जाते है। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों नहीं होने के कारण चोरों और अपराधियों की गतिविधियां कैद नहीं हो पाती। पता चला है कि शहर के केईएम रोड, स्टेशन रोड, अलख सागर रोड, रानी बाजार समेत प्रमुख बाजारों और मार्गो में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है।

बीकानेर : शादी समारोह से युवक का किडनेप, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश

पुष्करणा सावा : आज रात जमेगा रंग, कल दुल्हा-दुल्हन होंगे संग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular