Saturday, April 20, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग में अस्थायी कार्मिकों को लाभ देने का विरोध

शिक्षा विभाग में अस्थायी कार्मिकों को लाभ देने का विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी एवं सहायक कर्मचारियों की जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बनाई गई अस्थायी एवं स्थायी पात्रता सूची को लेकर सवाल उठने लगे है। बताया जा रहा है कि १९९२ के अस्थायी कार्मिकों को स्थायी बताकर पात्रता का लाभ दिलाया गया है, अब शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग उठाई है।

संगठन के संभागाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के अनुसार उक्त कार्मिकों को जिस ढंग से पात्रता का लाभ दिया गया है, वो अनुचित, न्याय व नियम संगत नहीं है। संगठन ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से जांच कराने की गुहार लगाई है। सीएम को भेजे पत्र के माध्यम से विभाग पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त मामले में न्यायालय के समक्ष भी गलत तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। इसके चलते ही अस्थायी कार्मिकों को स्थायी पात्रता का लाभ मिल गया था। ऐसे में उक्त मामले की निष्पक्ष जांच व दोबारा समीक्षा कराई जाए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular