



बीकानेर abhayindia.com गोपेश्वर बस्ती में गोपेश्वर मंदिर रोड स्थित अम्बिका स्टोर का शुभारंभ 24 जून को सुबह सवा दस बजे होगा।


प्रतिष्ठान के संचालक दवारकाप्रसाद अग्रवाल नेे बताया कि स्टोर का शुभारंभ बीकानेर जिला वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल (शिवजी) और औदयोगिक वाद एवं शिकायत तंत्र निवारण समिति के सदस्य एवं बीकानेर बड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) करेंगे।



