जयपुर Abhayindia.com जयपुर में नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन जेएमए सभागार एसएमएस अस्पताल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में राजस्थान के तमाम नर्सिंग टीचर जिलाध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य व अन्य टीचरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर शशिकांत शर्मा और राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत और नर्सिंग टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज वह पूर्व आरएनसी रजिस्ट्रार महेश शर्मा ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में सभी जिलों से आए वक्ताओं में अब्दुल वाहिद ज़िलाध्यक्ष और घनश्याम जांगिड संभागीय अध्यक्ष और नर्सेज़ प्रदेश नेता महिपाल चौधरी, डूंगरराम जाम, वीर सिंह, राकेश बारूपाल, अमिताभ तँवर आदि ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा नर्सिंग शिक्षकों की ज्वलंत एवं वाजिब मांगों को जिसमे केंद्र के अनुरुप मापदंडानुसार पदनाम परिवर्तन, वेतन भत्तों मे विसंगति, संपूर्ण नर्सिंग शिक्षा को अन्य राज्यों की भांति मेडिकल एजुकेशन विभाग मे लेना, नर्सिंग शिक्षकों का केडर रिव्यु एवं पदोन्नति स्टेंगुलेशन, प्रशिक्षणार्थियों का स्टाईफंड को बढ़ाना, निजी क्षेत्र में कार्यरत नर्सिंग शिक्षकों को उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार न्यूनतम बीस हजार रूपये वेतन निर्धारण की अनुपालना सुनिश्चित करवाना जैसी मांगों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद और प्रदेश नर्सेज़ नेता महिपाल चौधरी ने संविदा सेवा नियमो मे किए पदनाम ट्रेनर को वापिस लेने, रिक्त पड़े नर्सिंग शिक्षकों के पदों को नियमानुसार पचास प्रतिशत पदोन्नति एवं पचास प्रतिशत आरपीएससी द्वारा तुरंत भरे जाने, तीन के स्थान पर चार एसीपी परिलाभ देने, महिलाओं के लिए माहवारी अवकाश शुरु करने जैसी ज्वलंत मांगों के लिए बजट मे उपेक्षा होने पर फरवरी माह में जयपुर मे रैली करने की घोषणा की। अन्यथा प्रदेश के नर्सिंग शिक्षक बजट के पश्चात आंदोलन के लिए मजबूर होंगे एवं जयपुर के लिए कूच करेंगे।