








बीकानेर abhayindia.com। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल तथा कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल ने नामांकन दाखिल किए। भाजपा प्रत्याशी मेघवाल के साथ राजस्थान भाजपा प्रभारी प्रकाश जावडेकर, विधायक सिदिधकुमारी, बिहारीलाल बिश्नोई आदि साथ थे। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी आदि साथ थे।

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन दाखिले के दौरान दौरान मेघवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक गुट के स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की और हवा में काले गुब्बारे उड़ाए। बताया जा रहा है कि काले गुब्बारे उड़ाने वाले लोग देवीसिंह भाटी के समर्थक थे।
आपको बता दें कि काले गुब्बारे उड़ाने से एकबारगी मेघवाल और भाटी के समर्थकों के बीच आमने सामने होने की स्थिति बन गई, लेकिन कलेक्ट्रेट सर्किल पर तैनात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस बल ने मामले को शांत करवा दिया। बीकानेर में देवी सिंह भाटी पिछले लंबे समय से अर्जुनराम मेघवाल का खुलेतौर पर विरोध कर रहे हैं। इसके लिए वो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन से निरंतर संवाद कर रहे हैं।
इस शहर में यह अजब इत्तेफाक है, गली में दरिया, घर में लगी प्यास है….
बीकानेर में जीसीटी कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफल, प्रियंका के जीवन में ऐसे जगी उम्मीद की नई किरण…



