Monday, May 6, 2024
Homeबीकानेरसफलता का कोई शॉर्टकट नहीं - पुरोहित

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं – पुरोहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक तुलसीदास पुरोहित ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए सतत परिश्रम करनी पड़ती है। पुरोहित ने सोमवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गीता आश्रम में ए टू जेड समस्या समाधान समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करवाया गया है।

युवा इसका भरपूर लाभ उठाएं। इस दौरान फैकल्टी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, संजय राव, हेमंत, अनिल व्यास तथा नारायण आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि ए टू जेड समस्या समाधान समिति द्वारा आरजेएस, पटवारी कॉन्स्टेबल, रीट, कनिष्ठ लिपिक और शीघ्र लिपिक की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

कलक्टर के निर्देश – नोटिस का जवाब नहीं देने वालों को थमा दो चार्जशीट

अध्यक्ष गौरव किराडू ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक सप्ताह एक विशेषज्ञ वक्ता को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं निशुल्क कोचिंग के दौरान सिलेबस के आधार पर मॉडल टेस्ट पेपर का आयोजन भी किया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular