Thursday, April 25, 2024
Hometrendingकेन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम में नहीं गया कोई भी मंत्री, ये...

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम में नहीं गया कोई भी मंत्री, ये थी असली वजह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी की ओर से सोमवार को 3237 करोड़ की लागत की परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके लिए बीकानेर और नागौर में अलग-अलग समारोह आयोजित किये गये, लेकिन इनमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ।

हालांकि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञापन में राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, साले मोहम्मद और भंवर सिंह भाटी को समारोह का विशिष्ट अतिथि बताया गया, लेकिन कांग्रेस सरकार के यह चारों मंत्री केन्द्र सरकार के समारोह में शामिल नहीं हुए। डॉ. कल्ला जहां 27 जनवरी की रात को ही बीकानेर से जयपुर के लिये रवाना हो गए थे, जबकि साले मोहम्मद बीकानेर में रहते हुए भी गडकरी के समारोह में शरीक नहीं हुए।

बताया जाता है कि राजनैतिक कारणों से कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने समारोह में भाग नहीं लिया। असल में, कांग्रेस सरकार नहीं चाहती की लोकसभा चुनाव से पूर्व केन्द्र की भाजपा सरकार को कोई श्रेय मिले दावा तो यही किया जाता है कि विकास के मुद्दे पर राजनीतिक नहीं होती, लेकिन 28 जनवरी को नेशनल हाइवे के समारोह में विकास के मुद्दे पर खुलेआम राजनीति हुई। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय राजस्थान में जो सड़के बना रहा है, इसमें तभी सफलता मिलेगी जब राज्य सरकार सहयोग करें। जब राज्य सरकार के मंत्री समारोहों में ही नहीं जा रहे हैं तब सहयोग करने का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

गहलोत-पायलट ने भी किया था बहिष्कार

आपकी जानकारी में रहे कि विगत दिनों गड़करी के मंत्रालय ने जोधपुर में भी इसी तरह का समारोह आयोजित किया था, लेकिन तब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने समारोह का बहिष्कार किया था, तभी इस बात का एहसास हो गया था कि अब केन्द्र सरकार को राजस्थान में सहयोग नहीं मिलेगा। सचिन पायलट के पास तो पी.डब्ल्यू.डी. विभाग है लेकिन पायलट फिर भी नेशनल हाइवे के समारोह में नहीं जा रहे हैं। देखना होगा कि अब राजस्थान में केन्द्रीय परियोजनाओं की क्रियान्विति का क्या होता है?

चौड़े आ गई फूट

केन्द्रीय मंत्री गडकरी को बीकानेर में युनिवर्सिटी के छात्रसंघ के समारोह में भी भाग लेना था, लेकिन गडकरी ने इस समारोह में भाग नहीं लिया। असल में, बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बीकानेर के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी के बीच चल रहे विवाद की वजह से गडकरी समारोह में नहीं जा सके। मेघवाल और भाटी के आपसी झगड़ों की वजह से भाजपा की फूट चौराहे पर है। -एस. पी. मित्तल 09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

बीकानेर को मिलेंगे ३ नए नेशनल हाइवे, अब ये होगा…

शंभू-शेखर सकसेना ने साहित्य-पत्रकारिता में स्थापित किए आदर्श प्रतिमान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular