25.6 C
Bikaner
Friday, March 31, 2023

गैंगस्‍टर्स के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, 8 राज्‍य, 70 से ज्‍यादा ठिकाने…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

नई दिल्‍ली Abhayindia.com राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह देश के आठ राज्‍यों में गैंगस्‍टर्स के करीब 70 ठिकानों पर छापेमारी की है। एएनआई एजेंसी के अनुसार, यह छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तरप्रदेश में स्थित ठिकानों पर एक साथ की जा रही है।

Ad class=

एजेंसी के अनुसार, एनआईए ये छापेमारी लॉरेंस और अलगअलग राज्यों में फैले उसके सिंडिकेट के टेरर फंडिंग में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कर रही है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने पूछताछ में हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। एनआईए सितंबर 2022 से अब तक पंजाब और हरियाणा में एक्टिव गैंगस्टर्स लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा सहित उत्तर भारत में फैले इनके सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर एक्शन ले चुकी है।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

एजेंसी के अनुसार, हरियाणा में गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के घर पर रेड की गई है। वहीं, राजस्थान के कई जिलों में रेड की है। इसमें जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू शामिल हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई से जयपुर पुलिस ने भी पूछताछ की थी। लॉरेंस का पाक कनेक्शन और लॉरेंस के गुर्गों की तरफ से हथियारों की तस्करी इसी को देखते हुए एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।

इार, कनाडा में बैठकर पंजाब में आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है। कुछ दिन पहले ही लखबीर लंडा को एनआईए ने आतंकी घोषित किया है और लगातार उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्हीं के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

हरियाणा के नारनौल में गैंगस्टर चिकू, गुरुग्राम में कौशल चौधरी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, सिरसा में छापेमारी चल रही है। सिरसा में गैंगस्टर जग्गा तख्तमल के साथी विनोद गर्ग और बलकौर सिंह के ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है।

यूपी में एनआईए की टीम पीलीभीत और प्रतापगढ़ पहुंची है। पंजाब की जेल में बंद पीलीभीत के रहने वाले एक युवक के घर पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल की। इसी तरह गुजरात के गांधीधाम में एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कुलविंदर के परिसरों पर छापेमारी की। कुलविंदर कई साल से बिश्नोई का सहयोगी है। उसके खिलाफ बिश्नोई गैंग के लोगों की मदद करने के आरोप में कई केस दर्ज हैं।

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles