Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingविधायक भाटी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले- खुलेआम...

विधायक भाटी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले- खुलेआम मारेंगे…

Ad Ad Ad Ad

बाड़मेर Abhayindia.com राजस्‍थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव में उतरे शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के माध्यम से खुलेआम धमकी दी है। साथ ही राजपूत समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी भी की है। जिसके बाद एक समाज में आक्रोश बना हुआ है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में आरोपी खुलेआम कहते हुए नजर आ रहा है कि ‘खुलेआम कह रहा हूं, तेरे (भाटी समर्थक) बाप रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे’।

आपको बता दें कि इससे पहले रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर मेघाराम नाम के युवक ने धमकी दी थी। आरोपी ने बालोतरा में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी का कमेंट किया था। पुलिस ने बताया था कि रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम की आईडी करीबन 45 दिन पहले बालोतरा में सर्वेश्वर उद्योग 3 फेस जेरला चौराया बलोतरा जहां कपड़े का काम करता है। इस मामले में एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के सुपरविजन में पुलिस की टीम ने आरोपी को बालोतरा में कपड़े के दुकान में गिरफ्तार किया था।

इधर, विधायक भाटी के समर्थक सुरक्षा की मांग उठाने लगे है। समर्थकों ने भाटी की सुरक्षा के लिए Z+ सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि हाल में राजस्थान पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी को पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर की सुरक्षा देने का फैसला किया था। इसके तहत भाटी को दो PSO सुरक्षा के लिए दिये गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular