जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रभारी मंत्री 17 सितम्बर को अपने-अपने जिले में दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और राजकीय कार्यों के शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही SDRF के तहत स्वीकृत व प्रस्तावित कार्यों, बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे।