Monday, May 6, 2024
Hometrendingजूते फेंकने की घटना को लेकर मंत्री चांदना का बड़ा बयान, बोले-...

जूते फेंकने की घटना को लेकर मंत्री चांदना का बड़ा बयान, बोले- मेरी शराफत को मेरी कमजोरी मत समझ लेना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट के बीच खींचतान के चलते बयानों के दौर भी जारी है। हाल में पुष्कर में कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में हुए जूता कांड के बाद खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री अशोक चांदना का आज पहला बयान सामने आया है।

जूता फेंकने के संबंध में मीडिया के सवाल पर चांदना ने कहा कि बीते दो साल से लगातार पायलट साहब के समर्थक मुझे टारगेट बना रहे थे। इस इवेंट से 10 दिन पहले उनके साथ गए हुए विधायकों में से एक विधायक गुर्जर समाज के कार्यक्रम में बोलते हैं- जिन गुर्जर विधायकों ने पायलट साहब का साथ सरकार गिराने में नहीं दिया, वो सब गद्दार हैं। चुनाव आ रहा है आपको गद्दारों को सजा देनी है। उसके 10 दिन बाद घटना हो गई। प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है। चांदना ने कहा कि पिछले दो साल में हम गुर्जर समाज के बहुत से कार्यक्रमों में गए, जिलों में गए, अगर समाज में कोई रोष था, तो पिछले 2 साल में तो कोई ऐसी घटना नहीं हुई।

चांदना ने कहा कि अगर कोई मुझ पर जूते फेंकेगा, तो मेरे पास भी समर्थक हैं। मैं भी दो बार विधायक रहा हूं। मोदी लहर में भी विधायक चुनाव जीता हूं। पार्लियामेंट में चुनाव भी लड़ा हूं। यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी रहा हूं। राजनीति में जूता फिंकवाकर कामयाबी हासिल नहीं होती। राजनीति में सारे जूते फिंकवाने लग जाएंगे, तो कोई भी नहीं रहेगा या एक रहेगा। मैं एक ही बात कहना चाहूंगा, मेरी शराफत को मेरी कमजोरी मत समझ लेना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular