Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरकलक्टर से मिले और कहा- जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो...

कलक्टर से मिले और कहा- जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो करेंगे चक्काजाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बज्जू/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बिश्नोई युवा संगठन ने बज्जू क्षेत्र में हो रही वन्य जीवों के शिकार की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने तथा रेस्क्यू सेंटर पर डॉक्टर, कंपाउडर व एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलक्टर डॉ. नवीन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो 17 मई को धरना, प्रदर्शन व चक्काजाम किया जाएगा। इससे पहले संगठन के शिष्टमंडल ने कलक्टर गुप्ता को पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

संगठन के शिष्टमंडल ने कलक्टर गुप्ता को बताया कि बज्जू क्षेत्र में आये दिन वन्यजीवों के शिकार एवं घायल जीवो की घटनाएं सामने आती है। रेस्क्यू सेंटर में उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से निजी वाहनों से बीकानेर भेजा जाता है। जिसकी व्यवस्था करने में जीव प्रेमियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जीव प्रेमी दिनेश जाखड़ व बिश्नोई महासभा बज्जू प्रधान सुभाष गोदारा ने बताया कि इन सब समस्याओं के संबंध में जीव प्रेमियों के द्वारा पूर्व में तहसीलदार व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। इनका समाधान करने तथा रेस्क्यू सेंटर में चिकित्सक, कंपाउडर एवं एम्बुलेंस की मांग रखी गई, लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई।

ज्ञापन में कहा गया है कि जीव प्रेमियों की मांग का जल्द से जल्द समाधान नहीं होने पर आगामी 17 मई को धरना, प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया जायेगा। शिष्टमंडल में बिश्नोई युवा संगठन के अध्यक्ष दिनेश जाखड़, बिश्नोई महासभा के बज्जू प्रधान सुभाष गोदारा, मांगीलाल बिश्नोई, राजेंद्र धायल आदि जीव प्रेमी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular