Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरआभूषण-नगदी लेकर युवती फरार, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

आभूषण-नगदी लेकर युवती फरार, चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अपने घर से नगदी और आभूषण लेकर फरार होने के आरोप में नापासर थाना पुलिस ने युवती सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रुणिया बड़ाबास निवासी हंसराज महाजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्री रेखा मेरे घर से 90000 रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण लेकर संजय पुत्र धनराज के साथ भाग गई। अन्य आरोपियों धनराज, कमल रांका गंगाशहर ने उनका सहयोग किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रामकरण को सौंपी है।

युवक पर लाठी-सरियों से हमला

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एक युवक के घर में घुसकर उस पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला करने के आरोप में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीडि़त आरएसवी स्कूल व्यास कॉलोनी निवासी शिवराज बिश्नोई पुत्र सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमित बिश्नोई, सहीराम पुत्र मुकनाराम, सीताराम पुत्र मुकनाराम बिश्नोई ने मेरे घर पर आकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया और लाठी-सरियों से चोटें पहुंचाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 341 307 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को सुपुर्द की है।

दहेज प्रताडऩा का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दहेज प्रताडऩा के एक मामले में महिला थाना पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी एफ-747 रामदेव मंदिर के पीछे क्षेत्र की निवासी लक्ष्मी छंगाणी की रिपोर्ट पर उसके पति किशन कुमार छांगाणी, सास शारदा देवी व ससुर बलदेव छंगाणी निवासी हाल गांगुली लेन, बड़ा बाजार अगरबती गली, कोलकाता के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक सुमन परिहार को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular